मलाला यूसुफजई पर गोली चलवाने वाला आतंकी फजलुल्लाह मारा गया

0 11

काबुल–पेशावर स्कूल में हमले का मास्टरमाइंड तालिबानी आतंकवादी मौलाना फजलुल्लाह अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया। वॉइस ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जून को अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के करीब कुनार प्रांत में अमेरिकी सेनाओं ने हमला किया।

Related News
1 of 1,034

फजलुल्लाह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का चीफ था और मुल्ला रेडियो के नाम से भी जाना जाता था। पाकिस्तान की समाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई पर हमले के पीछे भी उसका हाथ माना जाता है। अमेरिका ने फजलुल्लाह की खबर देने वाले को 50 लाख डॉलर यानी करीब 34 करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान भी कर रखा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने ड्रोन हमले की बात स्वीकार की, लेकिन ये भी कहा कि मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। पाकिस्तान के अखबार एक्स्प्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में फजलुल्लाह और तालिबान के 4 कमांडरों के मारे जाने की बात कही गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...