विदेश में नौकरी के नाम पर युवकों से लाखों रूपये की ठगी

0 16

बलिया–यूपी के बलिया में सैकड़ो बेरोजगार युवकों से रसिया, दुबई, कुवैत और गॉल्फ़ कंट्रीज में नौकरी के लिए फर्जी वीजा और एयर टिकट देकर मोटी रकम वसूल कर फर्जी कंपनी साई इंटरप्राइजेज का मालिक फरार हो गया।

दरअसल साई इंटरप्राइजेज नामक फर्जी कंपनी का मालिक मुबारक अंसारी यूपी के कुशीनगर जनपद के बरवा पट्टी थाना कसया के निवासी है जो बलिया के शहर कोतवाली क्षेत्र के परमानंदपुर ने एक कतरे में रूम लेकर आफिस खोल कर अपने ऑफिस में लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने के लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया व मिनिस्ट्री आफ ओवरसीज इंडिया अफेयर द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की तस्वीर भी लगा रखी है जिससे कि गरीब बेरोजगार युवक इनके द्वारा बिछाए गए जाल  में आसानी से फस सके। एडवर्टाइजमेंट देखकर जब हम लोग साई इंटरप्राइजेज के ऑफिस पहुंचे तो वहां हम लोग को बताया गया रसीया, दुबई ,कुवैत, के लिए हमारे पास गेम है। रसिया के लिए 70000 हजार रुपये, कुवैत के 35,000 और दुबई के लिए 45000 हजार बताया। हम लोगों में से किसी ने प्लंबर के लिए किसी ने फिटर के लिए पैसा लगा दिया।

Related News
1 of 778

उन लोगों ने इतना फास्ट काम किया 15 दिन में वीजा दे दिया। हम लोग जमीन, गहना बेचकर और ब्याज पर पैसा लेकर दे दिया तो वीजा, टिकट,और एग्रीमेंट पेपर हम लोगों को यहीं पर दे दिया और बोला दिल्ली में जाओगे तो वहां पर रिटर्न टिकट मिलेगा और एड्रेस महिपालपुर का दिया। हम लोग महिपालपुर गए तो वहां हम लोगों को होटल में रखवा दिया वहां एक एजेंट आया बोला तुम लोग 1700 रुपये निकालो सबको 5:00 बजे टीका लगेगा और वहीं पर रिटेन टिकट मिलेगा हम लोग शाम को 5:00 बजे तक इंतजार करते रहे लेकिन जब कोई नहीं आया तो हमलोग रूम मालिक से पूछने पर बताया कि यहाँ पर रोज ऐसा होता है। 

जब हम लोग कंपनी के मालिक के घर कुशीनगर जनपद गए तो कंपनी मालिक के पत्नी ने बताया कि वो तो डेढ़ महीने से घर पर आया ही नहीं जब हम लोग को लगा हम लोगों के साथ धोखा हो गया हैं यह लोग फ्रॉड है तो हम लोग SP से लेकर चौकी इंचार्ज तो शिकायत लेकर घूमते रहे कहीं जब सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग डीएम के पास गए डीएम ने कहां है हम करवाई कर रहे हैं।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...