दरवाजा तोड़कर बाहर घूम रहे थे जमाती, और फिर…

0 50

बहराइचः  तब्लीगी जमातियों (Jamati) द्वारा दो दिन पूर्व कोरोना वार्ड के पिछले दरवाजे की सिटकनी को तोड़कर भागने का प्रयास किया गया था। अस्पताल चौकी इंचार्ज की तहरीर पर दो जमातियों के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने कई दिनों तक मामले को दबाने का प्रयास किया। मगर बाद में उसे खुलकर सामने आने को मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें..कोरोना से जंग में नज़ीर बना योगी का यह अफसर…

मुजफ्फरनगर से तब्लीगी जमात के बारह मौलाना कुछ दिन पूर्व बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र पहुंचे थे। यहां एक शेल्टर होम में सभी को आईसोलेट रखा गया था। जिसके बाद सभी को महिला अस्पताल के क्वारंटीन कर दिया गया था। यहां सभी को कड़ी व्यवस्था के बीच रखा जा रहा था। इस बीच दो दिन पूर्व यहां पर क्वारंटीन दो जमाती (Jamati) दरवाजे की सिटकनी तोड़कर बाहर निकल पड़े। पीछे के रास्ते से भागने का प्रयास कर रहे थे।

Related News
1 of 163

इन दोनों को स्वास्थ्य कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया था। पूरे मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन वार्ड प्रभारी डॉ. मुकेश श्रीवास्तव ने मेमो भेजकर चौकी इंचार्ज अमित सिंह को दी। उन्होंने जांच के बाद कोतवाली नगर को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने बताया कि दोनों जमातियों (Jamati) के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, महामारी में संक्रमण फैलाने व जान से मारने के प्रयास, महामारी अधिनियम के उल्लंघन आदि धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। क्वारंटीन की समयसीमा पूरी होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें..मुस्लिम समाज ने की डॉक्टरों पर फूलों की बारिश

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...