Jaipur Road Accident: जयपुर दर्दनाक सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन सहित पांच की मौत

115

Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि छह अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे एनएच-148 पर भटकाबास गांव के पास सुबह करीब 6:10 बजे हुआ।

Jaipur Road Accident: शादी कर के लौट रहे थे दूल्हा-दुल्हन

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब दूल्हा-दुल्हन अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मध्य प्रदेश से शादी समारोह के बाद जीप से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान भटकाबास गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (कैंटर) और जीप की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और शव वाहन में बुरी तरह फंस गए।

हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। साथ ही घायलों को तुरंत निम्स अस्पताल, जयपुर भिजवाया।

Jaipur Road Accident: क्या थी हादसे की वजह

Related News
1 of 80

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जीप में मध्य प्रदेश से लौट रहे करीब 14 से 15 बाराती सवार थे। उनमें नवविवाहित दंपति, परिजन और रिश्तेदार शामिल है। अधिकतर यात्री हादसे के समय नींद में थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस कैंटर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का कारण मान रही है।

Jaipur Road Accident: शादी की खुशियां मातम में बदली

उधर हादसे के बाद आरोपित कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। वहीं इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दोनों परिवारों में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...