Panchayat 4 Trailer: फुलेरा पर चढ़ा चुनाव का बुखार…मंजू और क्रांति देवी में होगी टक्कर, पंचायत 4 का ट्रेलर जारी

129

Panchayat Season 4 Trailer: बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन-4’ का शानदार और मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। इस बार फैंस के लिए एक खास सरप्राइज भी है, शो अब पहले से तय तारीख से भी पहले यानी 24 जून से स्ट्रीम होने जा रहा है। ‘पंचायत’ के नए सीजन में इस बार आपको फुलेरा गांव में चुनावी माहौल देखने को मिलेगा। मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों के बीच जुबानी जंग भी हाथापाई में बदल जाएगी। इस चुनावी जंग में सरपंच जी और बनराकस भी अपनी-अपनी पत्नियों का पूरा साथ देते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन इन सबके बीच बेचारे सचिव जी फंस जाएंगे।

Panchayat Season 4 Trailer: फुलेरा गांव बना चुनावी अखाड़ा

फुलेरा गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘पंचायत’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रही है। सीजन 4 में एक बार फिर फुलेरा गांव की दिलचस्प कहानियां, भावुक पल और गुदगुदाने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे। ‘पंचायत’ के नए सीजन के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनाव का रणक्षेत्र बनने जा रहा है, जहां मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं।

रैली के गाने, बड़े-बड़े वादे और जबरदस्त प्रचार से पूरा गांव मेले में तब्दील हो गया है। दोनों टीमें एक दूसरे को हराने की होड़ में लगी हैं और यहीं से असली खेल शुरू होता है। गांव की गलियों में गूंजते देसी गानों और जोशीले नारों के बीच यह ट्रेलर फुल-ऑन देसी फाइट का वादा करता है, जिसमें मस्ती, ड्रामा और वो सारा तड़का होगा जो फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बनाता है। नए सीजन में भी छोटे शहर की हलचल, दिल को छू लेने वाले जज्बात और गुदगुदाने वाला हास्य देखने को मिलेगा।

Related News
1 of 310

Panchayat Season 4 Trailer: 24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम

इस बार कहानी में नई चुनौतियां तो होंगी ही, लेकिन इनके साथ ही पुराने पसंदीदा चेहरे भी लौटेंगे, जो अपने खास अंदाज में दर्शकों का दिल जीतेंगे। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, फैजल मलिक, चंदन रॉय, रघुबीर यादव, संविका, दुर्गेश कुमार, पंकज झा और सुनीता राजवार जैसे दमदार कलाकार है। ‘पंचायत सीजन 4’ का प्रीमियर 24 जून से प्राइम वीडियो पर होगा। बता दें कि ‘पंचायत’ का निर्माण द वायरल फीवर ने किया है। इस सीजन की पटकथा चंदन कुमार ने लिखी है। निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाला है।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...