Delhi Fire : दिल्ली के द्वारका में भीषण अग्निकांड, जान बचाने को 7वीं मंज़िल से दो बच्चों के साथ कूदा पिता, तीनों की मौत

130

Delhi Fire : राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के द्वारका सेक्टर-13 में एक अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी बिल्डिंग में अपने आगोस में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि आनन-फानन में कई लोग बिल्डिंग से नीचे कूद गए। इस हादसे में एक परिवार के बेटा-बेटी समेत पिता की मौत हो गई।

Delhi Fire : फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में शपथ सोसाइटी एमआरवी स्कूल के पास मंगलवार एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर लगी थी। आग भीषण थी कि कुछ ही देर में बिल्डिंग की 8वीं और 9वीं मंजिल तक फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम को सुबह करीब 10 बजे एमआरवी स्कूल के पास एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां भेजी गई हैं। अपार्टमेंट में आग लगने की घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में पूरे अपार्टमेंट को खाली कराया गया। इसके बावजूद कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

Related News
1 of 1,115

पिता ने दो बच्चों के साथ 7वीं मंजिल से लगाई छलांग

उधर खुद को आग की लपटों से घिरा देख सातवीं मंजिल पर रहने वाला परिवार घबरा गया और खुद को बचाने के लिए पिता अपने दो बच्चों के साथ बालकनी कूद गया। जिसके बाद उन्हों अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतकों में यश यादव (35) उनके दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों 10 साल ) । जबकि यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और सुरक्षित हैं। उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस कारणों का जांच कर ही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...