इटावाःडबल मर्डर का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया चौकाने वाला खुलासा

0 26

इटावा — उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में दो सगी बहनों की गोली मार कर हत्या मालमे में पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर चौकाने वाला खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि दोनो बहनों में छोटी बहन ने प्रॉपर्टी में 30 लाख रुपये और पांच बीघा जमीन की मांग की थी। वहीं बहन की मांग से नाराज होकर दोनों भाइयों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और गुरुवार को मौका देखकर बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी। 

Related News
1 of 296

दरअसल वारदात के बाद पुलिस ने शक के आधार पर दोनों भाइयों को हिरासत में लिया था और पुलिसिया पूछताछ में भाइयो ने हत्या का राज खोल दिया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनो भाइयो के पास से 315 बोर के दो तमंचे और दो खोखा कारतूस बरामद किए।

बता दें कि इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के पचावली क्षेत्र में 27 दिसम्बर की रात डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था जिससे इलाके सनसन फैल गई थी। वहीं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने खुलासा करने वाली थाना फ्रेण्ड्स कॉलोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को 25 हजार का इनाम दिया।

(रिपोर्ट-विवेक दुबे, इटावा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...