भारतीय वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू !

0 19

इलाहाबाद– भारतीय वायुसेना में अपना कैरियर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। एयरफोर्स एक्स और वाई ग्रुप के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। अभ्यर्थी एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट http://indianairforce.nic.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

एक्स और वाई ग्रुप के लिए हो रही भर्ती में 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इलाहाबाद के बमरौली स्थित एयरफोर्स ग्रुप सेंटर पर इस बाबत अभ्यर्थियों को हेल्प डेस्क से भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।  

पद – एक्स ग्रुप (टेक्निकल) और वाई ग्रुप नॉन टेक्निकल

आवेदन – आवेदन शुरू हो चुका है आवेदन की

अंतिम तिथि – 12 जनवरी 2018

एडमिट कार्ड – फरवरी 2018

Related News
1 of 55

परीक्षा की तिथि – 10 से 11 मार्च 2018

शारीरिक योग्यता लंबाई – 152.5 सेंटीमीटर

सीने का न्यूनतम फुलाव – 5 सेंटीमीटर

न्यूनतम वजन – 55 किलोग्राम

शैक्षिक योग्यता- एक्स ग्रुप यानी टेक्निकल भर्ती के लिए 12वीं में मैथ्स फिजिक्स और केमिस्ट्री होनी चाहिए, जिसमें मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है। जबकि वाई ग्रुप यानी नॉन टेक्निकल ग्रुप में 12वीं पास होना चाहिए साथ ही अंग्रेजी में 50% नंबर होने अनिवार्य हैं।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...