IND vs SA : मोहम्मद सिराज ने केपटाउन में बरपाया कहर, शर्मनाक स्कोर पर सिमटी साउथ अफ्रीका

0 134

Ind vs SA 2nd test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रनों पर ही सिमट गई। मैच में अफ्रीकी टीम पूरे एक सेशन तक भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पैल डाला और 6 विकेट झटके। जबकि बुमराह और मुकेश को 2-2 विकेट मिले।

अफ्रीका ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

इसी के साथ अफ्रीका के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल 55 रन न केवल भारत के खिलाफ, बल्कि घरेलू धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अफ्रीका के लिए पारी का सबसे छोटा स्कोर है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान अफ्रीका बल्लेबाजी में बेहद मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के सामने वह कमजोर इमारत की तरह ढह गई। पूरी टीम पहले ही सेशन ऑलआउट हो गई।

सिराज ने लिए 6 विकेट

बता दें कि मोहम्मद सिराज (9 ओवर, 15 रन, 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 55 रन पर रोक दिया। इस मैच में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Related News
1 of 265

ये भी पढ़ें..IPL Auction 2024: इस टीम ने मिचेल स्टॉर्क पर लूटा दिया पूरा खजाना, कम‍िंस को पीछे छोड़ बने सबसे महंगे खिलाड़ी

उनके इस फैसले को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. सिराज ने मैच के चौथे ओवर में एडेन मार्कराम (02) को स्लिप में यशस्वी जयसवाल के हाथों कैच कराकर विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया और 47 रन तक पहुंचकर मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर फेंके और तीन मेडन ओवर डालते हुए 6 विकेट लिए। सिराज के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल डेविड बेंडिंघम (12) और विकेटकीपर काइल वेर्राने (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर पारी और 32 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...