Weather Forecast: घने कोहरे और ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, इन राज्‍यों में होगी बार‍िश

0 148

उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कई राज्यों में 3 दिनों तक ठंड और कोहरा जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। इसका मतलब है कि लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। इन राज्यों के कई हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

इन राज्यों में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, 5 जनवरी तक चंडीगढ़ और मध्य उत्तर प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर और बिहार में कुछ स्थानों पर ठंडे दिन से लेकर अत्यधिक ठंडे दिन की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, 4 और 5 जनवरी को इन राज्यों के कुछ हिस्सों में सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी इन दो दिनों तक घने कोहरे के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें..हमास से जंग के बीच यूपी से इजराइल भेजे जाएंगे 10 हजार मजदूर, हर माह मिलेगी 1.40 लाख रुपये सैलरी

आईएमडी के मुताबिक, 5 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात और 4 जनवरी को सुबह के समय कुछ घंटों के लिए घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। पंजाब और राजस्थान में 6 और 7 जनवरी को घना कोहरा देखने को मिलेगा। बाकी राज्यों में स्थिति सामान्य होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, 4 से 6 जनवरी तक सुबह के समय जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों और क्षेत्रों में। घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Related News
1 of 1,032

दोनों तक बारिश की संभावना 

मौसम विभाग का कहना है कि अगर दक्षिणी प्रायद्वीप को देखें तो अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जहां दक्षिण-पूर्व अरब सागर से केरल तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इसके चलते 3 जनवरी को लक्ष्यद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, 4 और 5 जनवरी को 11 से 20 सेमी तक भारी बारिश की संभावना है। ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार (3 जनवरी) को केरल और तमिलनाडु में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है। 4 और 5 जनवरी को केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने भी मछुआरों को 3 से 4 दिनों तक बाहर न निकलने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...