भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। वही अय्यर ने एक बहुत ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दूसरे दिन के खेल में खिलाड़ियों ने बनाया शानदार रिकॉर्ड:
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में खेलने का मौका मिला है। इस मौके का फायदा उठाते हुए अय्यर ने 171 गेंदों पर धमाकेदार 105 रन बनाए हैं। वही भारत की तरफ से अय्यर टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 16 वें भारतीय बन गए हैं।दरअसल, वही न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी ने भी दूसरे दिन नई गेंद से कहर बरपाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को एक-एक करके चार पवेलियन भेज दिया।
अय्यर की रोहित ने की तारीफ :
टेस्ट डेब्यू करने के लिए श्रेयस अय्यर को लंबा इंतजार करना पड़ा। वही दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले श्रेयस ने 2017 में टीम इंडिया के लिए छोटे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। अय्यर ने 4592 रन 52 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 12 सेंचुरी लगाई हैं। अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी है जो बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं।
Good start to the test career @ShreyasIyer15 👊
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 25, 2021
भारत की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)