चालक को नशीला पदार्थ खिला ले उड़े ई-रिक्शा व मोबाइल फोन

0 33

लखनऊ–पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार अपराह्न ई-रिक्शा बुक करा कर लाये ग्राहक ने चालक को नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश दिया और ई-रिक्शा व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया । देर रात चालक को होश आने पर लोगों ने उसे पीजीआई कोतवाली पहुँचाया जहां उसके घर का नम्बर पूछ परिजनो को सूचित किया गया । 

Related News
1 of 778

परिजन गुरुवार चालक अशोक को घर ले गये । तबियत में सुधार होने पर शुक्रवार सुबह पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पहुंच कर अज्ञात बदमशों के खिलाफ तहरीर दी । ई-रिक्शा चालक अशोक  कुमार पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे निवासी 285/287 करेहटा ऐशबाग अपने ई-रिक्शा संख्या यूपी-32-जेएन-1587 को लेकर बुधवार सुबह लगभग 10 बजे घर से निकले ही थे कि राजेन्द्र नगर ढाल के पास एक आदमी ने अपनी बीमार माँ को इलाज के लिए पीजीआई अस्पताल से रानीलक्ष्मी बाई अस्पताल ले चलने की बात कही । पीजीआई अस्पताल से कुछ पहले ही सरस्वतीपुरम मोड़ के पास पहुँचने पर सवारी ने नाश्ता कर अस्पताल चलने की बात कही । सवारी ने अंदर जाकर लड्डू व समोसा लेकर खुद भी खाया और ऑटो चालक अशोक को भी खिलाया । लड्डू व समोसा खा कर अशोक बेहोश हो गया । होश आने पर अशोक ने देखा कि उसकी जेब में रखा जिओ का मोबाइल व ई-रिक्शा गायब है । होश आने पर राहगीरों ने पीड़ित को पीजीआई थाने पहुँचाया जहाँ से उसके परिजनों को सूचना दी गई । 

थाने पँहुचे परिजन पीड़ित को अपने साथ घर ले गए । सही होने पर शुक्रवार सुबह अशोक कुमार अपने बेटे दीपक कुमार के साथ पीजीआई  कोतवाली जाकर लिखित  तहरीर दी । मुकदमा लिख पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(रिपोर्ट – अंशुमान दुबे, लखनऊ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...