यहां 70 किलो सोने से सजे बप्पा, ड्रोन से हो रही सुरक्षा !

0 21

मुंबई–साल भर के बाद बप्पा वापस आए हैं और लोगों ने उनके स्वागत में मोदक-फूलों से लेकर सोना-चांदी तक लगा दिया है। मुंबई के सायन में बना पंडाल इसी वजह से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दरअसल, यहां बप्पा की मूर्ति को 70 किलो सोने से सजाया गया है। मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में भी गणेश चतुर्थी की धूम के बीच सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। 

Related News
1 of 1,034

सायन पूर्व के जीएसबी सेवा मंडल ने बप्पा की सजावट में चार चांद नहीं बल्कि 70 किलो 23-कैरट सोना लगा दिया। अब इस पंडाल की सुरक्षा में ड्रोन लगाए गए हैं जो पंडाल के कोने-कोने पर नजर रख रहे हैं। वहीं, सबसे मशहूर पंडालों में से एक ‘ मुंबई चा राजा’ इस बार और भी खास रूप में लोगों के सामने है। 

पंडाल के ठीक बाहर ग्वालियर के सन टेंपल का रेप्लिका लगाया गया है जो लोगों का पंडाल में स्वागत करता है। उधर, लोउर परेल स्थित वेस्टर्न रेलवे वर्कशॉप में बेहद अनोखे तरीके से मूर्ति को बनाया गया है। यहां मूर्ति बनाने के लिए बेकार सामान का इस्तेमाल किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...