गांव में फैला खसरा, सो रहा स्वास्थ्य विभाग

0 122

फर्रूखाबाद– हल्की सर्दी शुरू होते ही बीमारियों  ने भी पांव पसारने शुरू कर दिये है | फर्रुखाबाद के अलग अलग गाँवो में दर्जनों बच्चे खसरे,दस्त और बुखार से पीड़ित है |बरसात के बाद गाँवो में फैली गंदगी और गर्मी बीमारियों की शक्ल में ग्रामीण बच्चो को अपना निशाना बना रही है | जबकि स्वस्थ महकमे की ओर से की जा रही बचाव की कोशिशे नाकाफी साबित हो रही है |

Related News
1 of 1,456

कमालगंज के कमालपुर में गांव में खसरा फैल गया है। यहां मासूम बच्चों, बड़े समेत करीब दर्जनों  लोग खसरे और चिकन पाक्स की चपेट में है। बीमारी से लोगो को इलाज कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टर के यहां भीड़ लगानी पड़ रही है । गांव में लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चो में खसरे की बीमारी है।जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नही है। 

मजे की बात यह है इस गांव में एनम सेंटर बना हुआ है लेकिन वह आती नही है तो गांव के लोग समय रहते दवाई कहा से ले। उसी वजह से झोलाछाप डाक्टरो की चांदी हो रही है।नालियों में मच्छरों का लावा साफ देखा जा सकता है।जिस कारण बच्चो को काटते हैं उसी वजह से महामारी का रूप ले लिया है।प्रभारी सीएमओ दलवीर सिंह ने बताया कि जानकारी मिली उसकी जांच कराई जायेगी। साथ ही मरीजो को इलाज देने के लिए तुरन्त गांव में टीम भेजी जा रही है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...