नि:शुल्क दवा के साथ नि:शुल्क भोजन

0 144

फर्रूखाबाद– यूँ तो डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है, डॉक्टर शब्द के आगे सेवा लगा दो तो चार चांद लग जाते हैं। एसएन साध ट्रस्ट एक बार फिर गरीबों के आँसू पोंछने जा रहा है।

चौकी साध समाज में 19 और 20 अक्टूबर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा। इस बार भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क की गयी है।जनपद की समाजसेविका एवं प्रमुख चिकित्सक एवं एस.एन. साध समाज की संयोजक डॉ.रजनी सरन के आवास पर आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गयी कि संस्था का उद्देश्य गरीब से गरीब इंसान की सेवा है। डॉ.रजनी सरीन ने बताया कि एसएन साध ट्रस्ट (राकेश साध एवं चमकेश साध) के बैनर तले शिविर का आयोजन होगा। सधवाड़ा स्ट्रीट स्थित चौकी साध समाज पर 19 अक्टूबर शनिवार को 10 से 12 बजे तक पर्चे बनवाये जा सकेंगे। 20 अक्टूबर को 8 बजे से 11 बजे तक मरीज देखे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में चिकित्सालय जांच के अतिरिक्त नि:शुल्क दवा वितरण, ईसीजी, पैथोलॉजिक टेस्ट, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे एवं भोजन की भी सुविधा उपलब्ध होगी। शिविर में हम सभी डाक्टर अपने पूर्वजों की स्मृति में अपनी सेवायें देंगे।शिविर मेें चिकित्सकों की लम्बी चौड़ी फेहरिस्त है। डा रजनी सरीन, डा. अंजली गोस्वामी, डा0 शोभा सक्सेना, डा. सीमा मेहरोत्रा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा. सपना प्रजापति, डा. प्रिया सक्सेना, डा. दीप शिखा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा. उदय राज (हृदय रोग विशेषज्ञ), डा. सुबोध वर्मा, डा. अरुण मेहरोत्रा, डा. एच.के.बचानी (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा. ओपी महेश्वरी, डा. एस.पी.सिंह, डा. विवेक सक्सेना (बाल रोग विशेषज्ञ, डा. एसके सक्सेना, डॉ. मनोज रतमेले, डॉ. शिखर सक्सेना (कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. गगन कैन्डी, डॉ. आशीष मेहरोत्रा, डॉ. स्वाती बचानी (दन्त रोग विशेषज्ञ), डॉ. एके गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र पाण्डेय (फिजीशियन), डॉ. हरिदत्त द्विवेदी, डॉ. शरद अग्निहोत्री, डॉ. के.जी.बाथम, डॉ. रविन्द्र यादव (फिजीशियन), डॉ. कार्तिकेय सिंह, डॉ. प्रशान्त पाण्डेय, डॉ. संजीव बंसल, डॉ. अंकुर एन. गुप्ता (फिजीशियन), डॉ. दिशा गुप्ता (रेडियोलॉजिस्ट), बंसल अस्पताल, दिल्ली शिविर में अपनी सेवाएं देंगे।

Related News
1 of 26

इसके अतिरिक्त डॉ. संजीव मौर्या, डॉ. ए.के. गुप्ता, डॉ. पी.के. अग्रवाल, डा. गौरव मिश्रा (सर्जन), डॉ. हरीश श्रीवास्तव, डॉ. आर.पी. रस्तोगी, डॉ. मधु रंजन सक्सेना (होम्योपैथिक), डॉ. सुबोध शर्मा (आयुर्वेद), डॉ. छितिज सक्सेना (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. युवराज सिंह (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रभात गुप्ता (सी.टी. स्केन), अनुज मिश्रा, नदीम (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. अनुराग अग्रवाल(ईको-कार्डियो), श्रीमती कविता त्रिपाठी (डायटीशियन), श्रीमती रजनी लौंगवानी (एसीस्ट. डायटीशियन), डॉ. वीरेन्द्र सिंह (रेडियोलॉजिस्ट), योग गुरू श्री सुरेश चन्द्र, श्री रमेश कुशवाहा भी अपनी सेवाएं देंगे।

डॉ.सरीन ने बताया कि शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक मरीज लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि शिविर में दिल्ली से अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञों की नि:शुल्क सेवायें उपलब्ध होंगी। अपोलो अस्पताल के ड0 अज सिन्हा (किजीशियन ), डॉ. सुशील जैन (सर्जन), डॉ. अमित कपूर (न्यूरोलॉजिस्ट) शिविर में मौजूद रहेंगे।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...