पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

पूर्व राष्ट्रपति ने 84 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, प्रणब जी की कोरोना रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव

0 72

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को देहांत हो गया। प्रणब मुखर्जी 84 साल की आयु में अंतिम सांस ली। प्रणब दा का लंबे समय से अस्पताल में उपचार चल रहा था। वे दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे।

ये भी पढ़ें..कोतवाली में भैंस का तांडव, दरोगा को उठाकर पटका और फिर रगड़ती हुई ले गई

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कई दिनों से डीप कोमा में थे। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी जानकारी। वहीं प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। प्रणब मुखर्जी की जन्म सन् 1935 हुआ।

कोरोना से पीडित थे प्रणब

प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी हाल ही में ब्रेन सर्जरी की गई थी. प्रणब मुखर्जी साल 2012 देश के राष्ट्रपति बने थे, 2017 तक वो राष्ट्रपति रहे. साल 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

प्रणब मुखर्जी को खराब स्वास्थ्य के कारण 10 अगस्त को दिल्ली के RR अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद सर्जरी की गई थी.

Related News
1 of 1,031
राष्ट्रपति समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनका जाना एक युग का अंत है. प्रणब मुखर्जी ने देश की सेवा की, आज उनके जाने पर पूरा देश दुखी है.

असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न श्री मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था। 5 दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे। अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे।

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...