शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, बागवान-टूरिस्ट्स खुश

0 14

न्यूज डेस्क — हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी आखिरकार  हो ही गई। इस हिमपात से एक जहां टूरिज्म सेक्टर के चेहरे खिल गए वहीं बागवान भी खुश हैं। जबकि यातायात व्यवस्था पुरी तरहा से चरमरा गई है। 

Related News
1 of 1,033

बता दें कि शिमला में दो से तीन इंच जबकि कुफरी, चायल और नारकंडा में 7-8 इंच तक बर्फबारी की सूचना है। इस कारण शिमला सिटी से लेकर बाहरी इलाकों में यातायात प्रभावित हो गया। शिमला से आगे नारकंडा होकर गुजरने वाले हिंदुस्तान-तिब्बत रोड पर भी ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ा है।

वहीं सीजन की पहली बर्फ़बारी के बाद पर्यटक स्थलों में बर्फ़बारी का आनंद उठाने पहुंचे सैलानियों का अम्बार लग गया है। पर्यटकों ने बर्फ से खेलकर इसका खूब आनंद उठाया और एक दूसरे पर जमकर बर्फ के गोले मारे।बर्फबारी के बाद मौसम काफी सर्द हो गया है और प्राकृतिक सुंदरता की चमक भी बढ गई है।

बर्फबारी से जहां राज्य में पर्यटन की बढ़ोतरी होगी वहीं किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा. मसूरी के साथ-साथ केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी जारी है.शिमला में हुई बर्फ़बारी से कई सड़के बंद हो गई हैं।सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...