ग्राम पंचायत निधि के गबन में एडीओ, ब्लॉक प्रमुख, प्रधान सहित 7 अफसरों पर FIR दर्ज

0 28

एटा–ग्राम पंचायत निधि का लगभग 78 लाख के गबन में एडीओ और सहायक एडीओ पंचायत, ब्लाक प्रमुख एवं प्रधानों सहित सात अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। 

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही जीरो टॉलरेंस को लेकर अधिकारियों में खलबली मची हुई है, सरकार की “ना खाऊंगा ना खाने दूंगा” वाली पालिसी अब जमीन पर दिखाई दे रही है। ताजा मामला जनपद एटा के अलीगंज ब्लॉक का है जहां विकास के नाम पर ग्राम पंचायत पुराहार बुलाकी नगर,कंचनपुर आसे नम्बर 2 की निधि में लाखों का गबन करने के मामले में भष्टाचार निवारण इकाई ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक एडीओ पंचायत, एक सहायक एडीओ व सपा के ब्लॉक प्रमुख और पूर्व प्रधान सहित सात तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता कि 2012 में अशर्फी लाल ने प्रधान और अधिकारियों के खिलाफ विकास राशि के गबन की शिकायत की थी।

Related News
1 of 1,456

उसके बाद भ्रष्टाचार निवारण टीम ने जांच की पुष्टि की,जांच में सामने आया कि कॉपरेटिव बैंक,एसबीआई बैंक,में सचिव प्रधान के नाम पर खुले खातो में फर्जी बिल बनाकर फर्जी तरीके से रुपयों का भी ट्रांसफर किया गया है, विकास कराने के नाम पर कई बार रुपए ग्राम पंचायत निधि के खाते में भेजे गए जबकि जमीन पर कोई भी विकास कार्य नही कराया गया सिर्फ कागजों पर नक्शा बनाकर 78 लाख से ज्यादा का गबन कर दिया। इसके दस्तावेज जब तत्कालीन अधिकारियों से मांगे गए तो आरोपियों ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए, 1 जनवरी 2004 से लेकर कई साल तक विकास के नाम पर आए लाखों के धन का गबन किया गया। निरीक्षक ने F.I.R. में बताया है कि तत्कालीन सरकारी अधिकारी और प्रधानों द्वारा 78 लाख 32 हजार 827 रुपयों का गबन किया गया है। 

इस मामले में जब अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला पुराने घोटाले का है इसमें ग्राम प्रधानों और सरकारी एडीओ,  वीडीओ द्वारा 78 लाख से ज्यादा का सरकारी धन राशि का गवन किया गया एंटी करप्शन टीम कई दिनों से अभिलेख खंगाल रही थी।जांच में दोषी पाए जाने पर इस मामले में ब्लॉक प्रमुख , प्रधान, एडीओ, बीडीओ सहित 7 अफसरों पर एफआईआर दर्ज कराई है ।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...