पूर्व मंत्री बनवारी लाल कंछल के बेटे पर FIR दर्ज़

0 31

लखनऊ– उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के बेटे के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कंछल राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। 

 

Related News
1 of 103

खकाना मंजिल वजीरगंज के रहने वाले हसन आबिद रिजवी ने हजरतगंज थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि कंछल ग्रुप शिवाकांत इंफ्रा स्टेट प्रा. लि. का ऑफिस सूरजदीप कॉम्प्लेक्स जॉपलिंग रोड में है। उसे एक साइट दिखाई गई थी जिसके लिए उसने 27 अगस्त 2015 को अमित कंछल को 4,80,000 रुपये दिए थे। उसे जो साइट दिखाकर प्लॉट देने को कहा गया था वह साइट कंछल ग्रुप की नहीं थी। इसके बाद उसने कंछल ग्रुप के एमडी अमित कंछल से उसके रुपये वापस मांगे। कई बार रुपये मांगने के बाद भी एमडी उसे टालते रहे। उसने अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

पीड़ित का आरोप है कि उसे 5 अक्टूबर 2016 को रुपये लेने के लिए कंपनी के दफ्तर बुलाया गया। यहां उसे अमित कंछल ने वैभव केला, सुधांशु व अन्य लोगों से पिटवाया गया। उसे उसके गार्ड ने बचाया। उसका आरोप है कि उसे आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे फिर समझौता करने का कहा गया। उसने बताया कि उसे लगा कि शायद उसके रुपये वापस मिल जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आबिद का आरोप है कि 13 नवंबर 2017 को शाम लगभग 4 बजे उसे कंछल ग्रुप के दफ्तर फिर बुलाया गया। यहां दरवाजा बंद करके उसे पीटा गया और जबरन एक कागज में हस्ताक्षर करने को कहा गया। वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...