‘फानी’ ने धारण किया विकराल रूप, ओडिशा में तेज बारिश शुरू, 103 ट्रेनें रद्द

0 16

न्यूज डेस्क– बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात तूफान ‘फानी’ (Cyclone Fani) ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है । ओडिशा के समुद्री तट पर बारिश की शुरुआत हो गई है। बता दें कि फानी पुरी के दक्षिण-पश्चिम में 420 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

Related News
1 of 1,034

ऐसी संभावना है कि शुक्रवार दोपहर को पुरी जिले के चंद्रभागा से 10 किलोमीटर उत्तर में टकराएगा, जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कम से कम 19 जिले प्रभावित होंगे। तूफान के तट से टकराने के दौरान हवा की गति 175-185 किलोमीटर प्रति घंटा से 205 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने की आशंका है।  

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज और हेलिकॉप्टर, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की राहत टीमों को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की 15 मई तक की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं और जो छुट्टी पर चल रहे थे वे बुधवार शाम को ड्यूटी पर लौट आए हैं। मुख्यमंत्री ने मीटिंग के दौरान प्रशासन को तटीय इलाके 100 फीसदी तक खाली करने का आदेश दिया है। 

‘फोनी’ की वजह से प्रभावित होने वाली ट्रेनों के लिए ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने अडवाइजरी जारी की है। तूफान की वजह से 103 ट्रेनें रद करने का फैसला किया है। अडवाइजरी में निर्देश दिया गया है कि तूफान के समय भद्रक-भुवनेश्वर-पुरी-विशाखापत्तनम के बीच कोई ट्रेन न हो। कुछ ट्रेनों को या तो रद्द किया जा सकता है या उनका रूट बदला जा सकता है। ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी यात्राएं अडवाइजरी के हिसाब से प्लान करें। इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी जिसमें रिजर्व और अनारक्षित सीटें होंगी। यह ट्रेन गुरुवार को 12 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा दो स्पेशल ट्रेन और चलाई जा रही हैं जो पुरी से दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे हावड़ा के लिए रवाना होंगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...