बच्चा चोर समझकर किसी को भी पीट रही है भीड़, पुलिस परेशान

0 50

फर्रुखाबाद–जिले भर के कई इलाकों में बच्चा चोरी होने के अफवाह फैलाई जा रही है साथ कई अनजान लोगों के साथ मारपीट कर पुलिस को सौंपा जा रहा है।बच्चा चोर की अफवाहों से पुलिस हलकान हो रही है । 

भीड़ भी शहर की फिजा बिगाड़ने में कसर नहीं छोड़ रही है। हालाँकि उन्ही के बीच से निकले चंद लोगों ने माहौल साधा और कोई अनहोनी नहीं होने दी। ताजा मामला देर रात्रि सदर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरी बाग़ में एक विक्षिप्त से दिखने वाले युवक ने वहीँ किसी दुकान पर बैठे आकाश से इशारे से पानी का क्या माँगा आकाश ने बात का बतंगड़ बना दिया। युवक के शरीर पर प्राइवेट पार्ट्स छिपाने लायक तक कपडे नहीं पहने था, लेकिन आकाश की अपने पिता से की गयी शिकायत जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फ़ैल गई। मौके पर आसपास के मोहल्लों के सैकड़ों लोग जमा हो गए और सभी ने उस युवक के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित युवक को कोतवाली ले आई ।

Related News
1 of 1,456

आरोपी युवक अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था। इस घटना को लेकर सीओ सिटी बात कर ही रहे थे कि तभी सूचना आयी कि घेर शामू खां मोहल्ले में एक महिला ने एक बच्चे को उठाने का प्रयास किया। इलाके के लोगों ने महिला को घेर लिया। लोग हमलावर हो गए। सूचना पर पहुंचे सीईओ सिटी मन्नी लाल ने भीड़ में पहुंचकर कहा अफवाहों से सावधान रहें और क़ानून को अपने हाथों में न लें। इस महिला से जिस बच्चे को जोड़ा जा रहा था वह कामरान खान सामने आया तो उसकी उम्र भी 13 -14 साल निकली। कोतवाली लाई यह महिला भी  अपना नाम तक नहीं बता पाई।

फिलहाल दोनों घटनाओं में मौके पर पहुंचे सीओ मन्नी लाल ने दोनों घटनाओं को फर्जी बताते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सीओ सिटी ने बताया हमारी पुलिस को शहर क्षेत्र में दो जगहों पर बच्चा चोरी करने की सूचना दी गई। दोनो स्थानों पर एक महिला एक पुरुष को पुलिस द्वारा जनता की मारपीट से कही मर जाये इसलिए बचाकर कोतवाली लाया गया दोनो विक्षिप्त है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...