भारी बारिश व ओलों से फसलें हुई तबाह, किसान मायूस

लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन बेहाल

0 47

बहराइच — जिले में आज सुबह से लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन बेहाल हो गया । भारी बारिश से खेतों में लगी गेंहू व तिलहन की फसलों (Crops ) को भारी नुकसान हुआ है ।

Related News
1 of 163

बेमौसम बरसात ने किसानों (Crops ) की फसलों को तबाह कर दिया है । जिले के फखरपुर , विसेसरगंज , कैसरगंज समेत तमाम ग्रामीण इलाकों में भारी नुक्सान हुआ है। ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलें पूरी तरह तबाह हो गयी है । किसान अपने खेतों में अपनी मेहनत से लगाई गई फसलों (Crops ) की बर्बादी को देखकर मायूस हैं । उनका कहना है की बेमौसम बरसात ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है । इस आफत की बारिश ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...