प्रधानमंत्री आवास बनाने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने युवक को मारी गोली

0 36

फर्रुखाबाद–कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के एक गांव में प्रधानमंत्री आवास बनाने को लेकर विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गयी।विवाद में महिलाओं सहित तीन गम्भीर रूप से घायल हो गये।

Related News
1 of 778

उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की बजह से लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपड़ी निवासी 45 वर्षीय इरशाद पुत्र छिद्दू खां का रिश्तेदारों से भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था।विवादित भूमि का मामला न्यायालय में चल रहा था।विवादित भूमि पर आरोपी प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराने लगे। जब इरशाद ने निर्माण का विरोध किया तो आरोपियों से विवाद हो गया। एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे।विवाद के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी।

उसी दौरान फायरिंग भी हुई।जिससे इरशाद का हाथ जख्मी हो गया।वही इरशाद के साथ ही उसकी पत्नी सीमा उर्फ़ आसमा परबीन, माँ 70 वर्षीय इस्लामी बेगम बुरी तरह जख्मी हो गयी।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...