नसीमुद्दीन को तगड़ा झटका,कई बसपा नेताओं पर दाखिल होगी चार्जशीट

0 17

न्यूज़ डेस्क--बसपा नेता  नसीमुद्दीन पर एक बड़ा फैसला आया है। बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी मंत्री स्वाती सिंह व उनकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित बीएसपी नेताओं के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी पूरी कर ली है।

Related News
1 of 1,456

बीएसपी सुप्रीमो मायावती को क्लीन चिट देने के साथ ही पुलिस ने सभी नामजद नेताओं को आरोपित बनाया है। हजरतगंज पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। 

अभी हाल ही में मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था। लेकिन उनके पास सिर्फ राष्ट्रीय सचिव पद है। बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह पर एक जनसभा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी के आरोप के बाद 22 जुलाई को बीएसपी नेताओं ने हजरतगंज में जमकर बवाल किया था। हजरतगंज चौराहे और कोतवाली में हंगामा करने के साथ ही बीएसपी नेताओं ने बीजेपी की मंत्री स्वाती सिंह व उनकी नाबालिग बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में स्वाती सिंह व उनकी सास तेतरा देवी ने हजरतगंज कोतवाली में धमकी देने, अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज करवाया था। इसमें बीएसपी सुप्रीमो मायावती, पूर्व राष्ट्रीय सचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी (अब बसपा में नहीं), बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, राष्ट्रीय महासचिव राम अचल अतर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम और पूर्व एमएलसी नौशाद अली समेत अन्य बीएसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...