उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद रोकी गई चारधाम यात्रा

0 13

न्यूज डेस्क — उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का प्रकोप जारी है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश की चेतवनी दी है.वहीं भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड के 8 जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

Related News
1 of 1,034

इसके अलावा चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

दरअसल उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, चंपावत, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी पौड़ी ने आज जनपद के सभी शासकीय और गैर शासकीय विद्यालयों (कक्षा 1 से कक्षा 12) के साथ ही अगंनबाड़ी केन्द्रों को बन्द रखने के निर्देश जारी किये हैं.

इसके अलावा नैनीताल मे भी भारी बारिश की आशंका के चलते आज स्कूल बंद रहेंगे. देहरादून में भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...