मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर सौंपी अहम जिम्मेदारी, बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर

145

mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में रविवार (18 मई) को उच्च स्तरीय बैठक में भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा फैसला लिया। यूपी की पूर्व सीएम ने आकाश आनंद को एक बार चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर की अहम जिम्मेदारी सौंप दी है। तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश को रिपोर्ट करेंगे। माना जा रहा है कि आकाश आनंद (Akash Anand) की राजनीतिक जिम्मेदारी बढ़ाए जाने से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा।

BSP ने तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर किए नियुक्त

सूत्रों की माने तो आकाश आनंद आगामी चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान की कमान भी संभालेंगे। फिलहाल बसपा में तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। मुख्य राष्ट्रीय कोऑर्डिनेट आकाश आनंद इनसे ऊपर होंगे। जिन लोगों को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेट नियुक्त किया गया है, उनमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर बेनीवाल नाम शामिल हैं। रामजी गौतम संगठन में बिहार प्रदेश के प्रभारी भी हैं।

बसपा सूत्रों का कहना है कि आकाश आनंद की यह नई भूमिका आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत करेगी। दरअसल आकाश आनंद लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं। उनकी छवि एक युवा और ऊर्जावान नेता की है। उनकी यह नई भूमिका न केवल पार्टी को युवा नेतृत्व का संदेश देगी, बल्कि मायावती के भरोसेमंद सहयोगी के रूप में आकाश आनंद की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। वह पार्टी के मुख्य रणनीतिकार के रूप में काम करेंगे और चुनावी रैलियों में बसपा की नीतियों का प्रचार करेंगे।

Related News
1 of 1,393

पार्टी ने निकाले गए थे आकाश आनंद

बता दें कि बीएसपी में हाल ही में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने 3 मार्च को अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया था। लेकिन करीब चालीस दिन बाद 13 अप्रैल को उन्होंने एक बार फिर आकाश को पार्टी में वापस ले लिया। मायावती ने पार्टी में वापसी के साथ ही आकाश आनंद को सख्त चेतावनी दी थी कि भविष्य में किसी के बहकावे में न आएं और पूरी निष्ठा से पार्टी हित में काम करें। साथ ही उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से आकाश का मनोबल बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने में सहयोग करने की अपील की है।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...