BJP Tiranga Yatra: यूपी में भाजपा की तिरंगा यात्रा, सीएम योगी बोले- हमें छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं

13

BJP Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर (Operaton Sindoor) की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) सेना के वीर जवानों के सम्मान में 13 से 23 मई तक देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत की गई है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किया।

BJP Tiranga Yatra: दुश्मनों के जनाजे में कोई रोने वाला नहीं मिलेगा

‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत के नागरिकों ने सरकार और सशस्त्र बलों के प्रति उत्साहपूर्वक अपना आभार और सम्मान व्यक्त किया है। सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश सेना के पराक्रम और साहस को सलाम करता है। पूरे प्रदेश की ओर से हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की बर्बर हरकत की पूरी दुनिया ने निंदा की। सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर पूरी दुनिया को संदेश दिया कि हम किसी को परेशान नहीं करेंगे, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।

पाकिस्तान ने सिर्फ आतंकवाद के बीज बोए

पाकिस्तान की इस शर्मनाक हरकत को दुनिया ने देखा है, जहां उसके सैन्य अधिकारी और शीर्ष नेता आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए। ये बातें बताती हैं कि पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र है। पिछले 70-75 सालों में पाकिस्तान ने सिर्फ आतंकवाद के बीज बोए हैं। उन्होंने कहा, पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करता नजर आ रहा है और भारतीय जवानों को बधाई दे रहा है। मैं देश के प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं।

Related News
1 of 1,394

100 आतंकियों को मारा गया

उन्होंने कहा, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह से पर्यटकों के साथ वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया, इस पूरी घटना में पाकिस्तान के आका खामोश रहे। सीएम योगी ने कहा, “स्वाभाविक रूप से भारत की आन-बान-शान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध सारे परिणाम देने के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’अभियान चलाया गया और पहले ही दिन 100 आतंकियों और आतंकवादियों को पालने-पोसने का काम करने वालों को सजा मिली, यह पूरे देश ने देखा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...