Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद प्रेमानंद महाराज से मिले विराट-अनुष्का

3

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) के साथ मंगलवार को मथुरा-वृंदावन पहुंचे। जहां कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज (Premanand Ji Maharaj) से आशीर्वाद लिया। सात मिनट की इस मुलाकात के दौरान प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें सुख रहने का मंत्र भी दिया। इस दौरान ‘विरुष्का’ की आंखों में आंसू और जुबां पर राधे-राधे था।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) से मुलाकात के दौरान उनकी बातें सुनने में लीन हो गए। जिसका वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में प्रेमानंद महाराज पहले विराट-अनुष्का को बैठने के लिए कहते हैं और फिर पूछते हैं कि क्या वे खुश हैं? इस पर दोनों सिर हिलाकर हां कहते हैं। इसके बाद महाराज कहते हैं कि हां, सब ठीक होना चाहिए।

Virat Kohli: अनुष्का हुई भावुक

इसके बाद प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं, “हम आपको अपने प्रभु का विधान बताते हैं कि जब प्रभु किसी पर कृपा करते हैं तो क्या होता है। धन मिलना कोई आशीर्वाद नहीं है, यह पुण्य है। पुण्य के कारण बड़े से बड़े पापी को भी बल मिलता है, पाप करने के बाद भी उसके पास कुछ पुण्य होता है जिसका वह आनंद ले रहा होता है। धन या यश में यह वृद्धि भगवान की कृपा नहीं मानी जाती है। आंतरिक विचारों से ही सब कुछ बदलता है। इससे आपके कई जन्मों के कर्म नष्ट हो जाते हैं और जो अगला जन्म आता है वह श्रेष्ठ होता है।” महाराज की इन बातों क सुनकर अनुष्का शर्मा कुछ देर के लिए भावुक हो गई।

दरअसल कोहली और अनुष्का स्वामी प्रेमानंद महाराज के अनुयायी माने जाते हैं और उन्हें अक्सर वृंदावन में देखा जाता है। इससे पहले साल की शुरुआत में जनवरी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के साथ वृंदावन आए थे। जब भी क्रिकेटर के करियर में चुनौतियां और संघर्ष आए, तो वह हमेशा अनुष्का के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए और उनका आशीर्वाद लिया।

Related News
1 of 630

सोमवार को कोहली ने किया था संन्यास का ऐलान

बता दें कि विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। खेल के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कोहली ने अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और 14 साल के अपने शानदार सफर को भी प्रशंसकों के साथ साझा किया। विराट ने पोस्ट में यह भी बताया कि सफेद जर्सी में खेलना उनके लिए हमेशा खास रहा है। 36 वर्षीय कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले और 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए। रन के मामले में वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...