अनाथ लड़की के मकान पर भाजपा नेता ने किया कब्ज़ा, जिलाधिकारी बने संरक्षक

0 38

एटा–उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद महिलाओ ने अपने आप को सुरक्षित समझा था लेकिन ऐसा हो नहीं सका , क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री ने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े बायदे किये थे लेकिन वे बायदे खोखले नजर आ रहे है।

ताजा मामला एटा में देखने को मिला है जहाँ एक अनाथ लड़की जिसके न माँ है न बाप , जिसकी जिम्वेदारी जनपद के जिलाधिकारी ने संरक्षक के रूप में ली थी। उसके बाद भी अनाथ बच्ची पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पीड़ित अधिकारियो के दर पर महीनो से चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। वही पीड़िता का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व में दबंग भाजपा नेता ने रास्ते में रोक कर अभ्रद्रता और छेड़छाड़ की थी ,और जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसकी शिकायत जब पीड़िता ने थाना मिरहची में की तो उन्होंने पीड़िता की एक न सुनी और पीड़ित अनाथ लड़की को थाने से धक्का मारकर भगा दिया गया है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने एसएसपी से की है और मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाते हुए सुनवाई नहीं होने पर आत्म हत्या करने की बात कही है। 

Related News
1 of 1,456

ये पूरा मामला थाना मिरहची क्षेत्र के नगला नथा का है जहाँ अपने आप को भाजपा का नेता बताने वाले राकेश यादव नामक युवक ने अनाथ लड़की के मकान पर जबरन अवैध कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है। अनाथ लड़की ने रो रो कर एसएसपी कार्यालय पहुंच कर आप बीती बताई है और थाना पुलिस पर आरोपी से सांठ गाँठ आरोपी पर कार्यबाही नहीं करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि अनाथ प्रीति के माता पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था और उसके अलावा उसका कोई भाई या बहिन नहीं है ,तभी से अनाथ लड़की अपने ननिहाल में अकेली रहकर अपना गुजरा कर रही है। लेकिन पीड़िता के गाँव के ही रहने वाले दबंगो की  शुरू से ही उसके मकान पर बुरी नजर थी। तभी करीब तीन माह पहले जब पीड़िता अपने ननिहाल में थी तभी दबंगो ने उसका घर का ताला तोड़कर मकान पर कब्ज़ा कर लिया। जब अनाथ लड़की अपने घर पर आयी तब पता चला कि उसके मकान पर दबंग राकेश यादव ने अवैध कब्ज़ा कर लिया है। जिसकी शिकायत अनाथ लड़की कई बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी कर चुकी है। लेकिन आज तक दबंग के खिलाफ कोई कार्यबाही नहीं हुई है। 

वही पीड़िता ने दबंग राकेश यादव पर आरोप लगाया है कि 30 अगस्त 2018 को जब वह बाजार जा रही तभी दबंग ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की और उसके कपडे फाड़ दिए। तभी मोके पर मौजूद लोगो ने मुझे बचाया। तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। जिसकी मेने थाना  जाकर शिकायत की तो मेरी शिकायत लेने से मना कर दिया फिलहाल जब पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुंची तो वहां पर सीओ मामले की जांच करा कर कार्यबाही की बात कही है।

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी , एटा )  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...