बिहारः महागठबंधन में तय हो हुआ सीटों का बंटवारा! जानें किसे मिली कितनी सीटें

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने सीट शेयरिंग को लेकर ही महागठबंधन पर बोला हमला

0 1,649

बिहार में वामदलों की राजद के साथ सीटों के मामले में बातचीत पूरी हो गई है। वामदलों ने साफ कर दिया है कि वे महागठबंधन के अंग हैं और साथ मिलकर सभी 243 सीटों पर तालमेल बनाकर लड़ेंगे।

139 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में सीटों के मामले में बातचीत पूरी हो गई है. इस कड़ी में महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद (RJD) ने 243 सीटों के बंटवारे को लेकर सब कुछ फाइनल होने की बात कही है.महागठबंधन में सीटों के बटवारो को लेकर सब कुछ तय हो गया है.

किसी मिली कितनी सीटें..

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

सूत्रों के मुताबिक आरजेडी 135-140, कांग्रेस 45 से 50, रालोसपा 23-25, सीपीआई माले 12 से 15, मुकेश सहनी की वीआईपी को 8-10, सीपीआई-3-5 और सीपीआई-एम को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, यह आंकड़ा मात्र चर्चा और कयास पर आधारित है.

Related News
1 of 596

वहीं राजद के वरिष्‍ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई परेशानी नहीं है और हमारे सभी घटक दल के नेता सीटों के बटवारे को लेकर खुश हैं. उन्होंने बताया कि सीटों के बंटवारे के गणित की जानकारी बहुत जल्द ही साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जाएगी.

महागठबंधन

जेडीयू का महागठबंधन पर हमला..

उधर दूसरी ओर बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने सीट शेयरिंग को लेकर ही महागठबंधन पर हमला बोला है.

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि आरजेडी ना किसी की इज्जत देती है और ना ही सम्मान. इस बार के चुनाव में महागठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा क्योंकि अभी भी वहां पर सीटों को लेकर घमासान जारी है. संजय सिंह ने दावा किया है कि सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दल नाराज हैं.

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर