गुजरात के नए सीएम होंगे भूपेंद्र भाई पटेल, मोदी और शाह के हैं करीबी

0 140

तमाम अटकलों के बीच आखिरकर पाटीदार समाज से आने वाले भूपेंद्र भाई पटेल को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुन लिया गया है। विजय रुपाणी के सीएम पद से इस्तीफे के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुना गया है। पाटीदार समाज से आने वाले भूपेंद्र भाई पटेल राज्य की घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह रुपाणी मंत्रिमंडल में मंत्री रहे हैं। वह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते है।

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, चेहरे पर जबरन लगाया जबरन 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से बतौर पर्यवेक्षक गांधीनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में हुई विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत राज्य भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया।

2022 में होंगे विधानसभा चुनाव

Related News
1 of 1,567

गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र भाई पटेल आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दिसंबर, 2022 में चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले 3 महीने में अपने 4 मुख्यमंत्रियों को बदला है। जुलाई में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उत्तराखंड में दो बार मुख्यमंत्री बदले गए। पहले त्रिवेंद्र रावत और फिर तीरथ सिंह की जगह पुष्कर धामी को सीएम बनाया गए।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...