पति के साथ मिलकर बेटी ने की पिता की हत्या, बस ये थी वजह

0 133

बहराइचः चार दिन पहले पंडितपुरवा कोदही बौंडी नहर में तैरती मिली लाश का पहचान करते हुए घटना का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया। बुजुर्ग बाप की हत्या उसी की बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर गड़ासे से गला काटकर कर दी थी। कोई जान न पाएं इसके लिए घर के ही बरामदें में गड्डे खोदकर शव को दफना दिया था।

ये भी पढ़ें..Corona: फिर से शुरू होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

मृतक के भांजे ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो दामाद ने अपने पिता और बड़े भाई को बुलाकर शव को निकालकर पास में बहने वाले नहर में फेंक दिया। पुलिस का दावा है कि बेटी व दामाद ने घटना के जुर्म को स्वीकार किया है। बुजुर्ग के हत्या का कारण उसकी संपत्ती बताई जा रही है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बेटी को गोद लेकर पालन-पोषण किया…

बौंडी थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव निवासी साबिर अली बहुत पहले पंजाब में कमाने गया था। कोई संतान न होने के कारण वह वहां एक छोटी बेटी को गोद लेकर पालन-पोषण किया। बेटी की इंटर की पढ़ाई पूरी होने के बाद साबिर लगभग 10 साल पहले अपने गांव बेटी को लेकर वापस आ गया और यहां मकान बनवाकर रहने लगा। सात साल पहले उसने अपनी बेटी सोनिया का विवाह उदसियापुर गांव निवासी मुल्ला के साथ कर दिया। बेटी व दामाद साबिर के ही घर रहकर उनकी देखभाल करते थे।

Related News
1 of 163

इसी बीच सोनिया ने चार बच्चों को जन्म दिया। लगभग छह महीने पहले से बेटी-दामाद व बाप के बीच मन-मुटाव शुरू हो गई और उसके बाद हर दूसरे-तीसरे दिन झगड़ा होने लगा। इसीबीच साबिर से मिलने उसका भांजा आने लगा और अपने मामा की देखरेख कर उनका करीबी बन गया। एक दिन जब झगड़ा हुआ तो साबिर ने अपनी संपत्ति अपने भांजे को देने के बात कह दी। संपत्ति भांजे को न दे दे, इसके लिए बेटी व दामाद ने अपने पिता को मौत के घाट उतारने की ठान ली।

गड़ासे से काट दिया गला…

19 मई की सुबह जब झगड़ा हुआ तो बेटी व दामाद ने मिलकर गड़ासे से गला काट दिया। कोई जान न जाए, इसके लिए बरामदे मेंं दफना दिया। साबिर से मुलाकात न होने पर जब गांव वालों ने पूछा तो बेटी ने बताया कि वह गुस्सा होकर भाग गए। इसकी सूचना भांजे को ग्रामीणों ने दी। जब भांजे ने पुलिस में अनहोनी की बात कहकर शिकायत करने को कहा तो दामाद ने अपने पिता हसमत व बड़े भाई साकिर को बुला लिया।

घर में दफन किए गए शव को निकाल कर पास में ही बह रहे कोदही बौंडी नहर में बोरी में भर कर फेंक दिया। बौंडी एसओ ब्रह्मानन्द सिंह ने बताया कि 24 घंटे के अंदर शव की शिनाख्त कर चारों आरोपियों को एसआई रामदरस यादव, राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य सदस्यों को मरौचा रोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें..रेलवे बोर्ड के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित, पूरा रेल भवन बंद

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...