Bahraich : अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

1

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

बहराइच ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक डी.पी. तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खैरी घाट थाना पुलिस को अहम सफलता मिली है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले दो व्यक्ति पेशेवर हैं।

आरोप पर कई केस दर्ज

पुलिस टीम बनाकर लोनियन पुरवा पहुंची। वहां चेकिंग के दौरान दो लोग पकड़े गए, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से संबंधित सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधियों में एक का नाम निसार है। दूसरे का नाम राजेश है। दोनों सीतापुर के रहने वाले हैं। मुख्य अपराधी निसार के आपराधिक इतिहास पर गौर करें तो पता चला है कि उसके खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं।

Related News
1 of 1,655

पहले भी पकड़ी गई थी फैक्ट्री

इससे पहले भी बहराइच में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई थी। मोतीपुर क्षेत्र के बरुआ गांव से माताइनपुरवा जाने वाले मार्ग पर पुलिया के नीचे एक व्यक्ति द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की सूचना मिलने पर स्वाट व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। वहां से कई शस्त्र पकड़े गए।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...