Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीखें घोषित, ये रहा शेड्यूल

129

Assembly Elections 2024: चुनाव आयोग ने शुक्रवार (16 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 चरणों में मतदान होगा। हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद होंगे चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। सीईसी राजीव कुमार ने कहा- त्योहार के कारण महाराष्ट्र में चुनाव बाद में होंगे। हालांकि, उन्होंने झारखंड का जिक्र नहीं किया। हरियाणा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, महाराष्ट्र का 26 नवंबर और झारखंड का 5 जनवरी को खत्म हो रहा है।

कोर्ट ने 30 सितंबर तक चुनाव कराने का दिया था निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का आदेश दिया था। राज्य से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। तब से एलजी मनोज सिन्हा यहां के प्रशासक हैं। चुनाव के बाद नई सरकार का कार्यकाल 6 साल की जगह 5 साल का होगा।

Related News
1 of 639

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

  • नोटिफिकेशन– फेज 1- 20 अगस्त, फेज 2- 29 अगस्त, फेज 3- 5 सितंबर
  • डेट ऑफ नॉमिनेशन– फेज 1- 27 अगस्त, फेज 2- 5 सितंबर, फेज 3- 12 सितंबर
  • नाम वापसी का आखिरी दिन– फेज 1- 30 अगस्त, फेज 2- 9 सितंबर, फेज 3- 17 सितंबर
  • मतदान की तारीखें– 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर
  • नतीजे– 4 अक्टूबर

हरियाणा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

  • नोटिफिकेशन– 5 सितंबर
  • डेट ऑफ नॉमिनेशन – 12 सितंबर तक
  • नाम वापसी का आखिरी दिन– 16 सितंबर
  • मतदान की डेट– 1 अक्टूबर
  • परिणाम– 4 अक्टूबर


ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...