अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक

0 17

न्यूज डेस्क — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली  की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

Related News
1 of 1,033

एम्स में डॉक्टरों ने उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए वेंटिलेटर से हटाकर ईसीएमओ यानी एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन पर शिफ्ट किया है. डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं.

वहीं अरुण जेटली का हालचाल जानने के लिए पिछले दो दिनों से एम्स में नेताओं का तांता लगा हुआ है. शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती भी उनसे मिलने पहुंचीं थी. बताया जाता है कि शाम को एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह एम्स पहुंचेंगे और जेटली की सेहत के बारे में जानकारी लेंगे.

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को एम्स (AIIMS) जाकर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हाल जाना. शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एम्स पहुंचकर जेटली से परिवार वालों से मुलाकात की. बता दें कि जेटली नौ अगस्त से एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं. सूत्रों के अनुसार 66 वर्षीय जेटली की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती किया गया था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...