Amit Shah Varanasi Visit: अमित शाह का दो दिवसीय काशी दौरा, 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग करेंगे अहम बैठक

117

Amit Shah Varanasi Visit: गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम को वाराणसी पहुंच रहे हैं। गृह मंत्री का स्वागत करने के लिए चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। 24 जून को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ अहम फैसले लिए जाएंगे।

Amit Shah Varanasi Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार से मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए काशी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री शाम करीब 6 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके वह सड़क मार्ग से बाबा कालभैरव के दर्शन करने जाएंगे। उधर अमित शाह के वाराणसी दौरे के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे है।

Amit Shah Varanasi Visit: बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

बता दें कि 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक पहली बार काशी में हो रही है। इस बैठक में अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। सोमवार शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर चारों राज्यों के मुख्यमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे। साथ ही सभी अतिथि काशी कोतवाल काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भी शामिल होंगे।

दरअसल मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 24 जून को सुबह करीब 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ताज होटल में प्रस्तावित है। बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव और नीति आयोग के साथ अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधियों समेत कई गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। बैठक में सुरक्षा और विकास समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा होगी।

कई मायनों में अहम गृहमंत्री का दौरा

अमित शाह का यह दौरा कई मायनों में अहम है। देश की पांच क्षेत्रीय परिषदों में से एक मध्य क्षेत्रीय परिषद में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य शामिल हैं। इन राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस परिषद का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित करना है, जो क्षेत्रीय विकास और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Related News
1 of 649

11 जगहों पर होगा गृह मंत्री का स्वागत

उधर गृह मंत्री अमित शाह के वाराणसी आगमन पर भारतीय जनता पार्टी ने भी काशी की परंपरा के अनुरूप उनके स्वागत की तैयारी की है। गृह मंत्री का 11 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के साथ पुष्पों की वर्षा की जाएगी।

Amit Shah Varanasi Visit: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गृह मंत्री और मुख्यमंत्रियों के दौरे को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवनन टी. ने बताया कि मंदिरों के रूट और बैठक स्थल पर विशेष ध्यान दिया गया है। यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) की दस कंपनियां तैनात की गई हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...