चुनावी जंग जीतने के लिए अमित शाह ने सीखी ये 4 भाषाएँ…

0 18

गांधीनगर — बीजेपी अध्यक्ष मित शाह को यूं ही चाणक्य नहीं कहा जाता। इसके पीछे उनकी मेहनत और हर हाल में जीतने की ललक भी है। खबर है कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनावी परचम लहराने के मकसद से वह इन दिनों तमिल और बंगाली भाषा सीख रहे हैं। इसकी वजह यह है कि वह इन दोनों राज्यों में पार्टी के संदेश को पहुंचाने के लिए स्थानीय भाषा सीखना चाहते हैं ताकि संवाद में कोई कोर-कसर न रहे।

Related News
1 of 590

पार्टी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह इन दिनों पेशेवर भाषाविदों से बंगाली और तमिल सीख रहे हैं। वह बीते एक साल में बंगाली और तमिल में इतने परिपक्व हो चुके हैं कि पूरी तरह इन भाषाओं में बात कर सकते हैं। 

अब वह इन भाषाओं में धाराप्रवाह बात करने का अभ्यास करने में जुटे हैं। अगले महीने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर वह मणिपुर और असमिया भी सीख रहे हैं। जेल में रहने के दौरान और कोर्ट की ओर से गुजरात में एंट्री पर दो साल की रोक के दौरान अमित शाह ने हिंदी पर पकड़ बनाई थी। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बहुभाषी होने के साथ ही अमित शाह ने शास्त्रीय संगीत की भी दीक्षा ली है। सूत्रों के मुताबिक रिलैक्स के लिए बीजेपी अध्यक्ष शास्त्रीय संगीत और योग का सहारा लेते हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...