अमेज़न प्राइम वीडियो करेगा ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर

0 154

मनोरंजन डेस्क– अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस पर बहुप्रतीक्षित हिन्दी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-Deputy CM ने कोरोना संक्रमण के बारे में कानपुर नगर से लिया फीडबैक

शुजीत सिरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (ब्लैक, पीकू) और आयुष्मान खुराना (शुभ मंगल ज्यादा सावधान, अंधाधुन) मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 जून, 2020 को अमेज़न प्राइम वीडिये पर प्रीमियर होगी और विश्व के 200 देशों तथा शहरों में उपलब्ध होगी।

विजय सुब्रमण्यिम, निदेशक एवं प्रमुख, कंटेन्ट, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘‘अमेज़न में हम अपने ग्राहकों की बात सुनते हैं और उसके अनुसार काम करते हैं। गुलाबो सिताबो इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हमें प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबो का एक्सक्लूसिव प्रीमियर करके खुशी हो रही है। यह अपने ग्राहकों के द्वार पर उन्नत सिनेमाई अनुभव लाने के हमारे प्रयास का पहला कदम है।’’

यह भारतीय मनोरंजन के नये युग का उदय है-

Related News
1 of 277

निर्देशक शुजीत सिरकार ने कहा, ‘‘यह भारतीय मनोरंजन के नये युग का उदय है। मुझे खुशी है कि हमारी इस विचित्र ड्रामा-कॉमेडी को वैश्विक दर्शक मिलेंगे और वे इसका आनंद लेंगे। गुलाबो सिताबो हल्के-फुल्के मनोरंजन वाली फिल्म है, जिसका मजा दर्शक अपने परिवार के साथ ले सकते हैं। इस फिल्म के लिये श्री अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा।’’

दर्शक कर रहे बेसब्री से इंतजार-

श्री गौरव गांधी, निदेशक एवं कंट्री जनरल मैनेजर, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘‘भारतीय दर्शक ‘गुलाबो सिताबो’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हमें खुशी है कि अमेज़न प्राइम वीडियो अपने ग्राहकों के लिये इस फिल्म का प्रीमियर करेगा। करीब 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर ‘गुलाबो सिताबो’ की ग्लोबल रिलीज न केवल भारत, बल्कि विश्व भर में इस फिल्म की अधिकतम पहुँच और विजिबिलिटी सुनिश्चित करेगी। हम इस नई पेशकश से रोमांचित हैं और इस रिलीज के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिये बेहतरीन मनोरंजन लाने पर प्रसन्न भी हैं।’’

भूमिका को लेकर रोमांचित थे अमिताभ बच्चन-

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘गुलाबो सिताबो जीवन का एक अंश है, ऐसी ड्रामा-कॉमेडी है, जो परिवारों को देखनी चाहिये। जब शुजीत जी ने मुझे मेरे किरदार का लुक दिखाया, तभी से मैं अपनी भूमिका को लेकर रोमांचित था। इतने अलग लुक वाले किरदार में ढलने के लिये मुझे हर दिन 3 घंटे लगते थे। अपने बहुत टैलेंटेड सह-कलाकार आयुष्मान खुराना के साथ काम करते हुए मेरा समय बहुत अच्छा बीता। हम इस फिल्म में बहुत मजाक करते हैं, लेकिन उनके साथ पहली बार काम करने में मजा आया। पूरे परिवार का मनोरंजन करने में सक्षम यह फिल्म भौगोलिक सीमाओं से परे है और हमें विश्वभर के दर्शकों के लिये गुलाबो सिताबो को पेश करके खुशी हो रही है।’’

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘‘गुलाबो सिताबो मेरे लिये एक खास फिल्म है। इसके द्वारा मैं विकी डोनर के बाद अपने मेंटर शुजीत दा से दोबारा मिला। मैं आज जो भी हूँ, उनकी वजह से हूँ और मुझे खुशी है कि उन्होंने एक बार फिर मुझे अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया। मैं गुलाबो सिताबो में पहली बार श्री अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहा हूँ, इसलिए यह मेरे लिये एक बड़ा क्षण है, मेरे लिये सपने के सच होने जैसा है। मैं कई सालों से उनके साथ काम करना चाह रहा था और शुजीत दा ने इसे मुमकिन किया और इसलिये मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। अमित जी जैसे लीजेंड के साथ काम करना मेरे लिये सम्मान की बात है और इस अनुभव ने एक कलाकार के तौर पर मुझे समृद्ध बनाया है। इस फिल्म की खासियत है इसका अत्यंत साधारण होना- एक मकान मालिक और उसके किरायेदार के बीच का मजाक और व्यंग्य इस फिल्म को खास बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म और हमारी केमिस्ट्री अच्छी लगेगी।’’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...