टक्कर के बाद फ्लाईओवर पर झूलने लगे यात्रियों से भरे वाहन

0 17

न्यूज डेस्क– सड़को पर होने वाले हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है। ताजा मामला दिल्ली नेशनल हाइवे के पीपली स्टैंड फ्लाईओवर का है। जहां गुरुवार सुबह एक साथ तीन वाहन भीड़ गए, जिससे मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं बस में सवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

Related News
1 of 1,033

हादसे में लोगों की जान हलक में उस वक्त अटक गई जब बस फ्लाईओवर पर 20 फीट नीचे झूलने लगी। उस वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। अगर यह नीचे गिरती तो कई लोगों की मौत हो सकती थी। हादसे की वजह ट्रक का टायर फटना बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि एक मिनी ट्रक दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान आंतेला के पीपली स्टैंड के फ्लाईओवर पर आगे चल रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक से टकराता हुआ फ्लाईओवर की रेलिंग में लटक गया। पीछे से आ रही निजी बस भी ट्रक से टकरा गई और फ्लाईओवर पर लटक गई।

हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।

हादसे में मिनी ट्रक चालक कैलाश (40) और बस में सवार रोहिताश और तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां कैलाश को मृत घोषित कर दिया। बस सवार लोगों को करीब 30 मिनट बाद निकाला गया। इस दौरान यात्रियों का कहना है कि मानों दूसरा जन्म हुआ हो।

बस में करीब 40 लोग सवार थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...