तांत्रिक अपहरण कांड में शामिल फरार आरोपी बहराइच से हुआ गिरफ्तार

0 34

मध्य प्रदेश के खण्डवा के रहने वाले तांत्रिक को कानपुर बुलाकर उसका अपहरण कर परिजनों से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को मोतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इसके तीन साथी को कानपुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है ।

यह भी पढ़ें-मंत्री अनिल राजभर व बलदेव ने बाढ़ क्षेत्रों का किया दौरा

घटना के बाद हो रही पुलिस की छापेमारी से बचने के लिए आरोपी बहराइच भाग आया था। यहां पर नंबर प्लेट बदलकर चोरी की बाइक चलाते समय चेकिंग में पकड़े जाने पर पूछताछ में खुलासा हुआ। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Related News
1 of 163

मोतीपुर पुलिस की टीम शनिवार की सुबह तीन बजे अंडहनपुरवा तिराहा मजरा करमोहना चेकिंग लगाए हुए थे। चेकिेंग के दौरान एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा। गाड़ी के कागजात मांगे तो गाड़ी चोरी की होने की बात सामने आई। तलाशी के दौरान एक चाकू बरामद हुआ। अपराधी की पहचान ज्योति प्रकाश सिहं से रूप में हुई ये मूलतः बिहार का रहने वाला है काफी समय से ये मोतीपुर के करमोहना में रह रहा था ।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कानपुर पुलिस की छापेमारी के दौरान यह अपराधी मौके से भाग निकला था बाकी इसके साथी पकड़ लिए गए थे । पुलिस से बचने के लिए यह बहराइच भाग आया। जहां पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...