फिल्म की शूटिंग के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आए दो कलाकार

0 64

सोनभद्र — सदर कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव में फिल्म शूटिंग के दौरान दो कलाकार हाई बोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। जिनमे दोनो कलाकार गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। इस घटना पर जदयू नेता सन्तोष पेटल ने कहा कि पकरी तथा बिच्छी गांव के पीछे मंगलवार को फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसा हुआ है।

निजी हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

इस हादसे में फिल्म यूनिट के दो कर्मचारियों को एचटी लाइन का झटका लगा और दोनों कर्मचारियों को रॉबर्ट्सगंज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत स्थिर है। यह घटना 11:30 बजे दिन की है। हमारी मांग जिला प्रशासन से है कि मांग जिले में फिल्मों की शूटिंग के लिए सुरक्षा मानकों की गाइड लाइन जारी की जाय। जिससे कि जिले में फिल्म शूटिंग के दौरान हादसों से बचा जा सके।

Related News
1 of 23

दो-दो लाख रुपए की मुआवजा की मांग

श्री पटेल ने फिल्म निर्माता से मांग किया है कि घायलों को तत्काल दो – दो लाख रुपए मुआवजा दें। इस तरह की घटनाओं को फिल्म यूनिट और निजी हास्पिटल पुलिस से छिपाते है जो गलत है। इस तरह की घटनाओ पर पुलिस को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...