‘जिन 8 जगहों पर चुनाव हो रहा है वहां BJP को जनता से आशीर्वाद मिल रहा है’-जेपी नड्डा

0 27

फतेहपुर–प्रदेश में आज हुये आठ लोकसभा क्षेत्रों के चुनावों में विपक्ष अपनी जीत का दावा भले ही कर रहा हो, लेकिन आज यूपी के फतेहपुर जिले में आये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का कहना है कि आज प्रदेश के जिन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव हुए है उनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बड़े अंतर से अपनी जीत दर्ज करेंगें। 

उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश की जनता का पूरा आशीर्वाद भाजपा के साथ है।फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति की नामांकन सभा को सम्बोधित करने फतेहपुर आए जेपी नड्डा ने गठबंधन को मिलावट की संज्ञा देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प जनता ने ले लिया है और पिछले पांच साल में तैयार हुई नीव पर अगले पांच सालों में भव्य इमारत बनाने का काम किया जाएगा।उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि अब अच्छे दिन आने वाले नही है बल्कि प्रधानमंत्री की नीतियों के चलते देश मे अच्छे दिन आ चुके है।स्थानीय नहर कालोनी में सभा को सम्बोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 74 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी।

Related News
1 of 590

नोएडा में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां, पोलिंग बूथ पर बांटे गए ‘नमो फूड्स’ के पैकेट

नामांकन सभा के बाद केंद्रीय मंत्री एवं फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निरंजन ज्योति ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपना नामांकन दाखिल किया।गौरतलब है कि साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने नामांकन का एक सेट कल भी दाखिल किया था।

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...