सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल: देशभर में सुनाई जा रही भारतीय जवानों की वीरगाथा

0 32

नई दिल्ली–नियंत्रण रेखा के उस पार जाकर भारतीय सैनिकों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर सरकार इसे पराक्रम पर्व के रूप में मना रही है। देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय जवानों की वीरगाथा सुनाई जा रही है।

Related News
1 of 1,034

उधर, सत्तारूढ़ बीजेपी सैनिकों के शौर्य का सच्चा सम्मान बताते हुए पराक्रम पर्व को जोर-शोर से मना रही है। शनिवार को बीजेपी ने सर्जिकल स्ट्राइक का एक विडियो भी जारी किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान को लेकर दिए गए सख्त बयान भी शामिल हैं। खास बात यह है कि विडियो में कुछ तस्वीरें असली बताई गई हैं।

आपको बता दें कि उरी में सेना के ठिकाने पर आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस ऑपरेशन में आतंकियों के सात ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए थे। बड़ी संख्या में आतंकवादी भी मारे गए जो भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में थे।

आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर 28 से 30 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जोधपुर सैन्य अड्डे पर पराक्रम पर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था। मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप संदेश में लिखा, ‘मातृभूमि की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध, समर्पित, वीर सैन्य शक्ति के लिए देश गौरव अनुभव कर रहा है। सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को, पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा के प्रतीक सभी को, शत शत नमन।’  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...