Wrestlers Protest: पहलवानों ने 15 जून तक बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी का दिया अल्टीमेटम

0 196

Wrestlers-Protest

Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन को खाप पंचायतों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सोनीपत में शनिवार को खाप पंचायत हुई। बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी पंचायत पहुंचे हैं। दोनों पहलवानों ने खाप में अमित शाह और अनुराग ठाकुर के साथ हुई बैठक के बारे में बताया। दोनों पहलवानों ने कहा कि केंद्र सरकार बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने को तैयार नहीं है।

पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 जून तक का समय लिया है। कार्रवाई नहीं हुई तो बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए फिर से धरना दिया जाएगा। सोनीपत में खाप पंचायत बुलाई गई। इसी खाप पंचायत में साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया पहुंचे और अपनी पूरी बात रखी। इन लोगों ने बताया कि वे अमित शाह और अनुराग ठाकुर से मिलने क्यों गए थे. क्या रखीं बातें और क्या दिया दोनों मंत्रियों का जवाब।

ये भी पढ़ें..NCP Working President: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, अजित पवार को झटका

पहलवानों (Wrestlers Protest) ने भी खाप को अपनी स्थिति से अवगत कराया और बताया कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह के साथ मजबूती से खड़ी है। वह उसे गिरफ्तार नहीं करवाना चाहती। अमित शाह और अनुराग ठाकुर के साथ बैठक में सरकार की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया। साक्षी मलिक ने बताया कि बृजभूषण के दबाव के आगे नाबालिग पहलवान टूट गया है। महिला पहलवान परेशान हैं। वह समझौता नहीं करना चाहता और न ही वह अलग-थलग है। साक्षी मलिक ने बताया कि वह बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के साथ हैं। पहलवान आखिरी सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विनेश फोगट पंचायत में इसलिए नहीं पहुंचीं क्योंकि वह जांच में व्यस्त थीं।

Brij Bhushan Singh

Related News
1 of 1,276

15 जून तक दिया अल्टीमेटम

उधर, बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार ने 15 जून तक एक्सटेंशन मांगा है। अगर बृजभूषण शरण सिंह को तब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो पहलवान फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे। कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच तेज होती नजर आ रही है। शुक्रवार को पुलिस जांच के लिए बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। जंतर मंतर पर धरने में शामिल महिला पहलवान को भी पुलिस अपने साथ ले गई थी।

महिला पहलवान (Wrestlers Protest) पुलिस टीम के साथ बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर करीब 15 मिनट रुकी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला पहलवान को जांच के लिए वहां ले जाया गया था। बजरंग पुनिया और विनेश फोगट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि महिला पहलवान को पुलिस जांच के लिए क्राइम सीन पर ले गई थी। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...