दुनिया की सबसे छोटी महिला ने lockdown को लेकर कहीं बडी बात

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने लोगों को घर के अंदर रहने अपील की

0 109

किलर कोरोना वायरस ने दुनियाभर में जमकर कहर मचा रहा है। वहीं भारत समेत कई देशों ने इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए लॉकडॉउन घोषित कर रखा है। जबकि लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरीके आजमाए जा रहे हैं। (shortest woman)

ये भी पढ़ें..यूपी में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा पहुंचा 550 के पार

इसी कड़ी में दुनिया की सबसे छोटी महिला ( shortest woman) ज्योति आम्गे ने कोरोना संकट को देखते हुए नागपुर में लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। 26 वर्षीय ज्योति जो सिर्फ 62.8 सेंटीमीटर लंबी हैं। उनके नाम दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला का रिकॉर्ड दर्ज है।

जीप की बोनट पर खड़े होकर की अपील

दरअसल ज्योति सोमवार को नागपुर की सड़कों पर लोगों में कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने निकलीं। ज्योति ने नागपुर पुलिस के साथ मिलकर लोगों से आग्रह किया। जीप की बोनट पर खड़े होकर दुनिया की सबसे छोटी महिला ( shortest woman) ने हाथ में माइक लेकर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय लोगों को बताए। अपने संबोधन के दौरान, उन्होंने लोगों से समर्थन करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें..अखिलेश ने Team-11 पर फिर साधा निशाना, कहा ये….

Related News
1 of 1,033

लोगों को घर के अंदर रहने को कहा

वहीं ज्योति ने बताया कि नागपुर पुलिस ने उससे अनुरोध किया था कि वह घातक संक्रमण के बारे में सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना और लोगों को घर के अंदर रहने में उनकी मदद करें। जिसके बाद ज्योति पुलिस की जीप में बैठकर लोगों से अपील करने निकली। उन्होंने कहा मैंने लोगों से घर के अंदर रहने और लॉकडाउन का समर्थन करने की अपील की। हमारे देश के पुलिस कर्मी और मेडिकल स्टाफ जान जोखिम में डालकर लोगों की भलाई कर रहे। मैं व्यक्तिगत रूप से इस काम की सराहना करती हूं।’

ये भी पढ़ें..corona: सोनभद्र में कर्मवीरों का हुआ सम्मान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...