मामूली नोकझोंक के बाद युवक पर दागी ताबड़तोड़ गोलियां

0 13

हापुड़  — यूपी के हापुड़ में मामूली कहासुनी को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। दो पक्षों में गाड़ी पार्किंग को लेकर नोकझोंक हुई थी जिस पर पुलिस की लापरवाही के चलते देर शाम एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई।वहीं इस वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोती नगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह कैंटर गाड़ी पार्किंग करने को लेकर दो लोगों में मामूली नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।  मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस पर मारपीट करने वाले पक्ष को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप है।  जिसके बाद शाम के समय मृतक आसिफ के घर लौटते समय दूसरे पक्ष ने रास्ते में उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।इस दौरान आसिफ को 3 गोलियां लगी आनन फानन में आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आसिफ ने दम तोड़ दिया।वहीं पीड़ित परिजनों ने आरोपी पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related News
1 of 777

उधर इस वारदात के बाद से क्षेत्र में बेहद तनाव की स्थिति है जिसके चलते जनपद के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डेरा डाले हुए हैं। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी को भी मौके पर तैनात किया गया है।हालांकि हापुड़ SP ने क्षेत्र की चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मामले में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया है।

(रिपोर्ट-विकास कुमार,हापुड़)

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...