सेक्स हॉर्मोन हो सकता है, इन समस्याओं की वजह !

0 39

न्यूज डेस्क — वैज्ञानिकों का दावा है कि महिलाओं में बनने वाला सेक्स हॉर्मोन एलर्जी और अस्थमा जैसी कई समस्याएं पैदा कर सकता है। दरअसल वैज्ञानिकों ने पांच लाख से ज्यादा महिलाओं के अध्ययन और उनसे जुड़े आंकड़ों का विशलेषण करके पता लगाया है कि…

Related News
1 of 37

अस्थमा के लक्षणों और महिलाओं के जीवनकाल में होने वाले दो महत्वपूर्ण बदलावों, किशोरवय की प्राप्ति तथा मासिकधर्म चक्र का बंद होना, आपस में जुड़े हुए है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग की निकोला मैकक्लियरी का कहना है, ‘अस्थमा और एलर्जी के लक्षण अकसर किशोरवय की प्राप्ति और मसिकधर्म चक्र रूकने से प्रभावित होते हैं, जबकि इसके पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं।’ 

‘जर्नल ऑफ एलर्जी ऐंड क्लिनिकल इम्युनॉलजी’ में प्रकाशित इस अनुसंधान के लिए वैज्ञानिकों ने अस्थमा से पीड़ित महिलाओं की किशोरवय प्राप्ति से लेकर 75 वर्ष की आयु तक किए गए 50 से ज्यादा अनुसंधानों का अध्ययन किया।जिसमें यह चौकाने वाला खुलासा हुआ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...