Salman Khan के घर के बाहर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, बाइक पर आए थे शार्प शूटर

145

Salman Khan House Firing: बॉलीवुड के भाईजान अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर रविवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। दो बाइक सवार हमलावरों ने घर के बाहर हवा में कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

फिलहाल मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ( Salman Khan ) के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के वक्त सलमान खान घर पर ही थे। पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 5 बजे दो अज्ञात बदमाश दोपहिया वाहन पर सवार होकर बांद्रा वेस्ट स्थित सलमान खान के घर के बाहर पहुंचे और फायरिंग कर दी। बदमाशों ने लगातार चार राउंड फायरिंग की।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और सलमान खान के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ेंः-मां अर्थी को कंधा देते हुए फूट-फूटकर रोए ओपी राजभर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ तो नहीं ?

Related News
1 of 277

गौरतलब है कि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को मारना उसकी जिंदगी का मकसद है।

Salman Khan House Firing: बढ़ाई गई सुरक्षा

बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की थी और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। कुछ दिन पहले अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने हमला किया था। कहा जा रहा है कि इस हमले की वजह सलमान खान के साथ उनके करीबी रिश्ते थे। वैसे तो सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है, लेकिन आज उनके आवास के सामने हुई फायरिंग के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...