28 को गोमतीनगर शिफ्ट हो जाएगी सदर तहसील,CM योगी करेंगे लोकार्पण

0 21

लखनऊ– सदर तहसील जल्द ही गोमतीनगर स्थित नए भवन में स्थानांतरित कर दी जाएगी। 28 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ सदर तहसील के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

Related News
1 of 1,456

जिसके लिए आज ज़िलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने सदर तहसील के नवीन भवन पहुच कर सभी व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। साथ मे अपर जिलाधिकारी श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर, एस0पी0 ट्रैफिक रवि शंकर निम, तहसीलदार सदर श्री शंभुशरण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कैसरबाग से सदर तहसील को देवा रोड स्थित मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय में 8 मार्च 2015 को अस्थायी तौर पर स्थानांतरित किया गया था। गोमतीनगर सेक्टर-6 में तहसील सदर का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। 663.65 लाख रुपये से तैयार तहसील भवन में जल्द ही सदर तहसील को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। भवन के उद‌्घाटन के मौके पर सीएम के अलावा डिप्टी सीएम डॉ़ दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, राजस्व राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल और सांसद कौशल किशोर मौजूद रहेंगे। तहसीलदार सदर ने बताया कि गोमतीनगर स्थित नए भवन में तहसील स्थानांतरित होने से करीब 22 लाख लोगों को सहूलियत मिलेगी।

गोमतीनगर के सेक्टर-6 में निर्मित तहसील सदर के लिए नए भवन का निर्माण करवाने में मौजूदा अफसरों के अलावा तत्कालीन डीएम राजशेखर, एडीएम धनंजय शुक्ला, उमेश मिश्रा समेत कई अफसरों का योगदान रहा है। इनके प्रयासों से ही भवन के लिए जमीन मिल सकी और निर्माण कार्य पूरा हो सका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...