सरकार बड़ा ऐलान, अब 100 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, 200 यूनिट तक नहीं लगेगा कोई शुल्क !

0 152

राजस्थान में होने वाले चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने मतदाताओं को रिझाने के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रयोग किया है। सीएम गहलोत ने बुधवार देर राजस्थान की जनता को बड़ी राहत देते हुए मुफ्त बिजली देने का बड़ा ऐलान किया है। राज्य में अब सभी तरह के बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली फ्री (100 unit free electricity) मिलेगी। यानी 100 यूनिट तक बिजली बिल शून्य होगा। किसी भी उपभोक्ता को पहली 100 यूनिट बिजली की खपत पर कोई बिल नहीं देना होगा। इसके अलावा 200 यूनिट तक के बिजली बिल पर कोई सरचार्ज, बिजली चार्ज, परमानेंट चार्ज नहीं देना होगा।

दरअसल किसी भी राज्य में बिजली बिल को चुनाव जीतने के एक बड़े हथियार माना जाता है। मुफ्त बिजली और फिक्स चार्ज माफ जैसे वादे मतदाताओं का आकर्षित करते हैं। वहीं चुनाव से पहले सीएम गहलोत का ये बड़ा फैसला कितना कारगर सिद्ध होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता 100 यूनिट बिजली फ्री देकर बड़ी राहत दी है।

ये भी पढ़ें..धोनी ने अपने IPL संन्यास के अटकलों पर लगाया विराम, 2024 में भी दिखेगा माही का जलवा

गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने अपने बजट में केवल घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया था। लेकिन अब इस सुविधा में और बदलाव कर दिया गया है। अब इसका लाभ हर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा। हर महीने 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले वर्ग के परिवारों को पहले 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। यानी कितना भी बिल आए, पहले 100 यूनिट के लिए कोई चार्ज नहीं देना (100 unit free electricity) होगा। हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं से पहले 100 यूनिट के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही 200 यूनिट तक फिक्स चार्ज, फ्यूल सरचार्ज और अन्य सभी चार्ज और फीस चार्ज माफ कर दिए जाएंगे। राज्य सरकार इनका भुगतान बिजली कंपनियों को करेगी।

Related News
1 of 1,031

सरकार के इस फैसले से 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वालों को अब कम बचत होगी। यानी अभी 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 980 रुपये की बचत होगी। इससे ज्यादा बिजली खपत करने वालों के अब 575 रुपये ही बचेंगे। इसका अतिरिक्त भार राज्य सरकार वहन करेगी और बिजली कंपनियों को भुगतान किया जाएगा।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...